अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' का ट्रेलर अब इस दिन होगा जारी
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की आगामी फिल्म 'सेल्फी' का ट्रेलर आज यानी 19 जनवरी का रिलीज होना था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के कारण इस कार्यक्रम को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी शहर में नई मेट्रो लाइन लॉन्च करने के लिए मुंबई का दौरा कर रहे हैं। ऐसे में निर्माताओं द्वारा यह बड़ा फैसला लिया गया। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, अब फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को जारी किया जाएगा।
24 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
करण जौहर प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में अक्षय और इमरान आमने-सामने होंगे। फिल्म की कहानी एक स्टार और उसके फैन पर आधारित है। राज मेहता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में पहली बार अक्षय और इमरान की जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 'सेल्फी' साल 2019 में आई मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक रीमेक है।