Page Loader
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज
'सेल्फी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज (तस्वीर: ट्विटर/@Tutejajoginder)

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज

Feb 15, 2023
05:56 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सेल्फी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब बुधवार को निर्माताओं ने फिल्म का दूसरा ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें दोनों अभिनेता आमने-सामने हैं। फिल्म की कहानी एक स्टार और उसके फैन पर आधारित है। 'सेल्फी' का पहला ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज हुआ था। फिल्म में अक्षय और इमरान के अलावा डायना पेंटी और नुसरत भरूचा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

सेल्फी

24 फरवरी को रिलीज होगी 'सेल्फी'

फिल्म में अक्षय, विजय नाम के फिल्मस्टार के किरदार में हैं, जबकि इमरान का किरदार ओम प्रकाश खुद को विजय का सबसे बड़ा फैन मानता है। राज मेहता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में पहली बार अक्षय और इमरान की जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएगी। 'सेल्फी' साल 2019 में आई मलयालम ब्लॉकबस्टर 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमार और सूरज वेंजारामूडु ने अभिनय किया था। फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ट्वीट