
अक्षय कुमार की 'सेल्फी' रिलीज होते ही हुई लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध
क्या है खबर?
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' आज (24 फरवरी) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, लेकिन इस बीच निर्माताओं को तगड़ा झटका लगा है।
दरअसल, रिलीज के कुछ घंटों बाद ही 'सेल्फी' ऑनलाइन लीक हो गई। फिल्म के HD प्रिंट को लोग फ्री में डाउनलोड कर रहे हैं।
लोग 'सेल्फी' फ्री डाउनलोड, सेल्फी MP4 HD डाउनलोड, सेल्फी तमिलरॉकर्स, सेल्फी टेलीग्राम लिकं, सेल्फी मूवी फ्री HD डाउनलोड और सेल्फी मुफ्त डाउनलोड के लिए गूगल पर लिंक खोज रहे हैं।
फिल्म
मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक रीमेक है 'सेल्फी'
इससे पहले कई फिल्में पायरेसी का शिकार हो चुकी हैं, जिसमें शाहरुख खान की 'पठान', कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' और अजय देवगन की 'दृश्यम 2' भी शामिल है।
'सेल्फी' साल 2019 में आई मलयालम ब्लॉकबस्टर 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक रीमेक है।
फिल्म में डायना पेंटी और नुसरत भरूचा भी मुख्य भूमिका में हैं।
राज मेहता के निर्देशन में बनी 'सेल्फी' में पहली बार अक्षय और इमरान की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आ रही है।