Page Loader
'सेल्फी' का बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन, तीन दिन में किया महज इतना कारोबार
'सेल्फी' का बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@akshaykumar)

'सेल्फी' का बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन, तीन दिन में किया महज इतना कारोबार

Feb 27, 2023
11:20 am

क्या है खबर?

अक्षय कुमार आजकल फिल्म 'सेल्फी' को लेकर चर्चा में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होती दिख रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 2.55 करोड़ रुपये कमाए, वहीं दूसरे दिन 'सेल्फी' ने 3.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म तीसरे दिन महज 3.50 से 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई है। ऐसे में 'सेल्फी' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10-11 करोड़ रुपये हो गया है।

सेल्फी

मलयालम ब्लॉकबस्टर 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक रीमेक है 'सेल्फी'

24 फरवरी को रिलीज हुआ 'सेल्फी' में अक्षय के अलावा इमरान हाशमी डायना पेंटी और नुसरत भरूचा भी हैं। राज मेहता के निर्देशन में बनी 'सेल्फी' में पहली बार अक्षय और इमरान की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आ रही है। अक्षय इसमें एक फिल्म स्टार बने हैं तो इमरान हाशमी ने पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है। 'सेल्फी' साल 2019 में आई मलयालम ब्लॉकबस्टर 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक रीमेक है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।