इस वेब सीरीज़ के लिए अक्षय कुमार ने चार्ज किए 90 करोड़ रुपये! जानिए
क्या है खबर?
होली पर अक्षय कुमार की रिलीज़ हुई फिल्म 'केसरी' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
अब अक्षय डिजिटल में भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
अक्षय, अमेजन प्राइम वीडियो की एक्शन थ्रिलर सीरीज़ 'द एंड' में नज़र आने वाले हैं।
इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं।
ऐसे में अक्षय को इस वेब सीरीज़ के लिए मिलने वाली फीस जानकर आप यकीनन चौंक जाएंगे।
वेब सीरीज़
तीन सीज़न के लिए अक्षय ने लिए 90 करोड़
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, इस वेब सीरीज़ के लिए अक्षय को 90 करोड़ रुपये फीस दी जाएगी।
अक्षय, 'द एंड' के तीन सीज़न में नज़र आने वाले हैं। अक्षय का कांन्ट्रेक्ट 2021 तक के लिए है।
अक्षय ने अपने शेड्यूल को इस तरह से मैनेज किया है कि उनके बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर इसका असर न पड़े।
हर सीज़न में लगभग आठ एपिसोड होंगे।
हर एक सीज़न के लिए अक्षय हर साल एक महीने शूट करेंगे।
इंस्टाग्राम पोस्ट
'द एंड' की लॉन्चिंग के समय अक्षय कुमार
मेकर्स
अमेजन प्राइम वीडियो और अबेंडेंशिया एंटरटेनमेंट मिलकर बना रहे हैं 'द एंड'
वेब सीरीज़ 'द एंड' को अमेजन प्राइम वीडियो और अबेंडेंशिया एंटरटेनमेंट बना रहे हैं।
हाल ही में दोनों ने थ्रिलर वेब सीरीज 'ब्रीथ' बनाई थी, जिसमें आर माधवन और अमित साध लीड रोल में हैं।
इसके अगले सीज़न में अभिषेक बच्चन की अहम भूमिका होगी।
फिलहाल मेकर्स सीरीज़ के शुरुआती दौर पर काम कर रहे हैं।
'द एंड' जल्द ही फ्लोर पर जाएगी।
फिल्में
इन प्रोजेक्ट्स पर भी कर रहे हैं काम
अक्षय, 'गुड न्यूज़' में करीना कपूर खान के साथ नज़र आने वाले हैं। फिल्म 6 सितंबर, 2019 को रिलीज़ होगी।
फिल्म में अक्षय-करीना के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में हैं।
अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' का फर्स्ट लुक पोस्टर भी ऑउट हो चुका है। फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं।
'सूर्यवंशी' में अक्षय पुलिस ऑफिसर के रोल में होंगे।