Page Loader
कॉमेडी फिल्म के लिए अक्षय कुमार को मिली 100 करोड़ रुपये फीस- रिपोर्ट

कॉमेडी फिल्म के लिए अक्षय कुमार को मिली 100 करोड़ रुपये फीस- रिपोर्ट

Nov 17, 2020
05:09 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सालभर में 4-5 फिल्मों की रिलीज के लिए जाने जाते हैं। उन्हें आज इंडस्ट्री में सफलता की गारंटी कहा जाने लगा है। दर्शकों ने उन्हें हर अंदाज में पसंद किया है। हाल ही में खबर आई थी कि अक्षय ने मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनने वाली अगली कॉमेडी फिल्म के लिए साइन कर लिया है। अब कहा जा रहा है कि अक्षय इस फिल्म में पूरे बजट से दोगुनी फीस ले रहे हैं।

फीस

अक्षय को मिल रही है 100 करोड़ रुपये फीस

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय को इस कॉमेडी फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये फीस दी जा रही है। हैरानी की बात तो यह है कि फिल्म के प्रोडक्शन का बजट करीब 35-45 करोड़ रुपये है। अक्षय की 100 करोड़ रुपये की फीस मिलाकर फिल्म का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपये जा पहुंचा है। खबर है कि अक्षय इस फिल्म की शूटिंग सिर्फ 45 दिनों के समय में ही पूरी करने वाले हैं।

सफलता

फिल्म की सफलता को लेकर सुनिश्चित है मेकर्स

अब अक्षय की फीस देखी जाए तो वह एक दिन के दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा पैसे चार्ज कर रहे हैं। हालांकि, मेकर्स उन्हें यह फीस देने के लिए आसानी से राजी भी हो गए, क्योंकि वह इस बात को लेकर सुनिश्चित है कि उन्हें फिल्म से इससे ज्यादा ही मुनाफा होगा। बता दें कि इस फिल्म को वासु भगनानी और जैकी भगनानी द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।

जानकारी

2022 में रिलीज होगी फिल्म

फिलहाल फिल्म का टाइटल तय नहीं हो पाया है। इसके अलावा लीड एक्ट्रेस के तौर पर किसी का नाम सामने नहीं आया है। फिल्म की शूटिंग जुलाई, 2021 में शुरू की जाएगी। जबकि इसे अप्रैल, 2022 में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं अक्षय

अक्षय की फिल्मों पर बात करें तो हाल ही में उनकी 'लक्ष्मी' रिलीज हुई। इसके अलावा इन दिनों वह 'बेल बॉटम' की शूटिंग में भी व्यस्त चल रहे हैं। काफी समय से वह रोहित शेट्टी के निर्देशन बनी 'सूर्यवंशी' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इसके बाद उन्हें 'पृथ्वीराज', 'बच्चन पांडे', 'अतरंगी रे' और 'रक्षा बंधन' में भी देखा जाने वाला है। रिपोर्ट्स हैं कि अक्षय ने एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म भी साइन की है।