
अक्षय कुमार से मिलने पहुंचा प्रशंसक बॉडीगार्ड के धक्के से गिरा, अभिनेता ने लगाया गले
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'सेल्फी' को लेकर चर्चा में हैं। खिलाड़ी कुमार जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं।
इस बीच अभिनेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रशंसक बैरिकेड कूदकर अक्षय का अभिवादन करता दिखाई दे रहा है।
हालांकि, अक्षय के सुरक्षाकर्मी ने फैन को धक्का देकर दूर भगाते नजर आए, जिसके कारण वो जनीम पर गिर गया।
अक्षय
अक्षय ने प्रशंसक को लगाया गले
इस घटना पर अक्षय की प्रतिक्रिया ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है।
दरअसल, अक्षय ने जैसे ही देखा कि उनका फैन जमीन पर गिर गया है, तो वह उनके पास गए और गले लगा लिया।
गौरतलब है कि 'सेल्फी' में अक्षय के अलावा इमरान हाशमी, पृथ्वीराज सुकुमारन, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी हैं। यह 24 फरवरी को दस्तक देगी।
'सेल्फी' मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक है। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
Two things come to mind after watching this video that how much fans of #AkshayKumar love Akshay and how much love and respect Akshay Kumar gives to his fans😍💖 pic.twitter.com/SL3Pa00LlI
— ༄༒Swєtα🔥࿐ (@Swetaakkian) February 19, 2023