शिल्पा शेट्टी के साथ 'चुरा के दिल मेरा' गाने पर थिरके अक्षय कुमार, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की जोड़ी 90 के दशक की सबसे हिट जोड़ियों में से एक है। दोनों 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'धड़कन' और 'इंसाफ' जैसे फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया।
हाल ही में अक्षय और शिल्पा को एक अवॉर्ड फंक्शन में साथ देखा गया, जहां दोनों ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के गाने 'चुरा के दिल मेरा' पर साथ में जबरदस्त डांस किया।
वीडियो
एक रंग के कपड़े पहने दिखे अक्षय-शिल्पा
सोशल मीडिया पर अक्षय और शिल्पा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों को 'चुरा के दिल मेरा' गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है।
जहां इस दौरान शिल्पा ने सफेद रंग की साड़ी पहनी हुई थी, वहीं अक्षय भी सफेद रंग के कोट-पैंट में खूब जंच रहे हैं।
इस वीडियो पर एक प्रशंसक ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'पुरानी यादा ताजा हो गईं।' एक अन्य लिखते हैं, 'ये मेरी पसंदीदा जोड़ी है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Akki & Shilpa 😍❤️💓
— AKSHAYKUMARNEWS 🇮🇳 (@Akkian_Gauravv) March 4, 2025
This is called shocking reunion 💥❤️ #AkshayKumar𓃵 #akshaykumar #ShilpaShetty pic.twitter.com/g9iYsXmulO