Page Loader
आर माधवन और अनन्या पांडे के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार, लिखा- सुकून पाया
आर माधवन और अनन्या पांडे के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार (तस्वीर: एक्स/@akshaykumar)

आर माधवन और अनन्या पांडे के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार, लिखा- सुकून पाया

Apr 14, 2025
04:59 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे सितारों से सजी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आजकल यह तिकड़ी जोर-शोर से अपनी इस फिल्म का प्रचार कर रही है। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। 'केसरी 2' की रिलीज से पहले हाल ही में अक्षय, अनन्या और माधवन पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया।

तस्वीर

हाथ जोड़े दिखे सितारे

अक्षय ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अनन्या और माधवन के साथ स्वर्ण मंदिर में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सर झुकाया, सुकून पाया।' ये तीनों हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। अक्षय फिल्म में वरिष्ठ वकील सी शंकरन नायक की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान करण सिंह त्यागी ने संभाली है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर