LOADING...
'केसरी: चैप्टर 2' की रिलीज तारीख आई, सामने आएगी जलियांवाला नरसंहार कांड की अनकही कहानी
'केसरी चैप्टर 2' की रिलीज तारीख जारी

'केसरी: चैप्टर 2' की रिलीज तारीख आई, सामने आएगी जलियांवाला नरसंहार कांड की अनकही कहानी

Feb 15, 2025
11:39 am

क्या है खबर?

अक्षय कुमार को पिछली बार फिल्म 'स्काई फोर्स' में देखा गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की। हाालांकि, अक्षय ने अपने काम से खूब वाहवाही लूटी। पिछले काफी समय से अक्षय, सी शंकरन नायर की बायोपिक को लेकर चर्चा में थे। अब उनकी इस फिल्म की नई रिलीज तारीख सामने आ गई है यह वही फिल्म है, जिसमें अक्षय के साथ पहली बार अनन्या पांडे और आर माधवन नजर आएंगे।

रिलीज

18 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

यह फिल्म शंकरन नायर की बायोपिक है, जो जलियांवाला बाग नरसंहार में जनरल डायर की भूमिका को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई को दिखाएगी। यह जलियांवाला बाग ननरसंहार की सच्ची और अनकही कहानी दर्शकसें के सामने लाएगी। फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों का रुख करगी। हालांकि, पहले यह फिल्म इस साल 14 मार्च को पर्दे पर आने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज टाल दी गई है।

परिचय

शंकरन नायर थे कौन?

फिल्म में दिखाया जाएगा कि शंकरन ने जलियांवाला नरसंहार कांड के बाद 1919 में वायसराय काउंसिल से इस्तीफा क्यों दिया था, वहीं ब्रिटिश सरकार के खिलाफ उन्होंने जो लड़ाई लड़ी, उसका क्या परिणाम रहा। शंकरन नायर पेशे से मद्रास हाईकोर्ट में वकील और जज थे। उन्हें 1897 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष भी चुना गया था। शंकरन ने जलियांवाला बाग हत्याकांड में जनरल ओ डायर का खुलकर विरोध किया था, जिसके चलते उन पर कई केस हुए थे।

ट्विटर पोस्ट

केसरी: चैप्टर 2 कब रिलीज होगी?

फिल्म

करण जौहर हैं फिल्म के निर्माता

फिल्म में अक्षय और अनन्या ने वकील की भूमिका निभाई है। उनके अलावा फिल्म में आर माधवन भी हैं। फिल्म में अक्षय एक वरिष्ठ और सम्मानित वकील होते हैं, जबकि अनन्या अभी करियर की शुरुआत कर रही होती हैं. 'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर' फिल्म किताब 'द केस दैट शूक द एम्पायर' पर आधारित है।, इस किताब को शंकरन के पोते रघु पलाट ने लिखा है। फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है।

पिछली फिल्म

फिल्म का 'केसरी' से नहीं कोई वास्ता

बता दें कि इस फिल्म का अक्षय की सुपरहिट फिल्म 'केसरी' से कोई लेना-देना नहीं होगा। फिल्‍म की कहानी पूरी तरह से जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। जाहिर है कि निर्माता फिल्‍म के 'टाइटल' का यह दांव दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए कर रहे हैं। 'केसरी' जहां 2019 में होली के दिन 21 मार्च को रिलीज हुई थी, वहीं निर्माताओं की तैयारी पहले 'केसरी: चैप्‍टर 2' को भी इसी साल होली पर रिलीज करने की थी।