Page Loader
अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' का पहला गाना 'माये' जारी, बी प्राक ने लगाए सुर

अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' का पहला गाना 'माये' जारी, बी प्राक ने लगाए सुर

Jan 08, 2025
01:10 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर चर्चा में ने हुए हैं। उन्होंने लंबे समय से हिट फिल्म का मुंह नहीं देखा है। अब अक्षय को 'स्काई फोर्स' से बड़ी उम्मीदें हैं। देशभक्ति से भरपूर फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुकी है, वहीं अब निर्माताओं ने 'स्काई फोर्स' का पहला गाना 'माये' जारी कर दिया है। इस गाने के बोले मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, जबकि इसे बी प्राक ने गाया है।

स्काई फोर्स

24 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म 

'माये' में अक्षय देशभक्ति के रंग में डूबे दिख रहे हैं। उन्होंने गाना साझा करते हुए लिखा, 'हमारे शहीदों के सम्मान में, जिन्होंने अपने देश को हर चीज से पहले रखा।' वीर पहाड़िया भी अपने जुनूनी अवतार से पाकिस्तान की ईंट से ईंट बजाने के लिए तैयार हैं। सारा अली खान इसमें उनकी पत्नी की भूमिका में हैं। फिल्म में निमरत कौर भी अहम भूमिका में हैं। यह 24 जनवरी, 2025 को यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट