Page Loader
'संजू' में अक्षय खन्ना को ऑफर हुआ था ये अहम रोल, खुद किया खुलासा

'संजू' में अक्षय खन्ना को ऑफर हुआ था ये अहम रोल, खुद किया खुलासा

Jan 08, 2019
08:03 pm

क्या है खबर?

साल 2018 में ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बात करेंगे तो इसमें सबसे पहले 'संजू' का नाम आता है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर Rs. 300 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म में रणबीर की एक्टिंग का हर कोई मुरीद हो गया था। इसमें रणबीर के अलावा कई और स्टार्स नजर आए थे। इस फिल्म में अक्षय खन्ना को भी एक अहम किरदार मिला था लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी ये रोल उनके हाथ से निकल गया था।

साक्षात्कार

'संजू' में काम न कर पाने का दुख

अक्षय ने एक साक्षात्कार में बताया कि फिल्म में उन्हें सुनील दत्त का रोल मिलने वाला था, लेकिन उनका लुक नहीं जम रहा था। उन्होंने कहा, "मुझे अफसोस है कि मैं उसमें काम नहीं कर पाया। मुझे राजू के साथ काम करना था, वह बहुत जबरदस्त स्टोरी टेलर हैं।" अक्षय ने बताया कि इस रोल के लिए उनकी कई मीटिंग्स भी हुईं थीं। लेकिन अंत में जाकर वो इस रोल के लिए परफेक्ट नहीं बन पाए, इसीलिए फिल्म छोड़नी पड़ी।

परेश रावल

सुनील दत्त के किरदार में दिखे थे परेश रावल

अक्षय ने आगे कहा कि वह अपने आपको बहुत सौभाग्यशाली समझते हैं कि अपने दो दशक के करियर में उन्हें श्रीदेवी, कादर खान और विनोद खन्ना जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है। गौरतलब है कि अक्षय के बाद सुनील दत्त का रोल परेश रावल को मिला था वहीं संजय दत्त की मां का किरदार मनीषा कोइराला ने निभाया था। बता दें कि फिल्म संजू में ज्यादातर पिता-पुत्र की कहानी पर ही फोकस किया गया था।

आने वाली फिल्म

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में संजय बारू के किरदार में हैं अक्षय खन्ना

अक्षय खन्ना फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में संजय बारू के किरदार में नज़र आने वाले हैं, जिन्होंने 2004 से 2008 तक प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार के तौर पर काम किया था। अक्षय के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, सुजैन बर्नेट, अहाना कुमरा और अर्जुन माथुर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसमें अभिनेता अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 11 जनवरी को रिलीज़ होगी।