गिरती जा रही है 'लक्ष्मी' की रेटिंग, IMDb पर मिलने लगे सिर्फ एक स्टार
क्या है खबर?
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के अभिनय से सजी फिल्म 'लक्ष्मी' से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि इसमें अक्षय को एक नए अंदाज में देखा जा रहा है। हालांकि, फिल्म ने रिलीज होते ही सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
दर्शकों के अलावा फिल्म ने समीक्षकों को भी काफी निराश किया है।
अब लोकप्रिय फिल्म रेटिंग प्लेटफॉर्म IMDb पर फिल्म ने सबसे खराब रेटिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में एंट्री कर ली है।
रेटिंग
70 फीसदी यूजर्स ने दी एक रेटिंग
राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है जिस पर एक किन्नर की आत्मा कब्जा कर लेती है। हालांकि, यह कहानी दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रही।
फिलहाल IMDb पर इसकी रेटिंग 10 में से 2.2 पहुंच चुकी है। यह रेटिंग 29,000 से भी अधिक यूजर्स ने दी है, जबकि इसमें से 20,000 यानी लगभग 70 फीसदी यूजर्स ने इसे केवल एक स्टार ही दिया है।
शानदार ओपनिंग
'लक्ष्मी' को मिली थी 'दिल बेचारा' से शानदार ओपनिंग
सोमवार को जब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'लक्ष्मी' रिलीज हुई थी, उस समय यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म थी। इसी के साथ फिल्म ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था।
इस पर खुशी जताते हुए अक्षय ने कहा था, "यह जानकर बहुत खुशी हो रही है कि देशभर के दर्शक फिल्म की रिलीज के कुछ घंटों में ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉग-इन कर रहे हैं।"
फ्लॉप रिकॉर्ड
'लक्ष्मी' नहीं तोड़ पाई 'सड़क 2' का रिकॉर्ड
अब सबसे खराब फिल्मों की रेटिंग में शामिल होने के बाद भी अक्षय की यह फिल्म महेश भट्ट की 'सड़क 2' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई।
आलिया भट्ट और संजय दत्त के अभिनय से सजी यह फिल्म अगस्त में रिलीज की गई थी। फिल्म को नेपोटिस्म का शिकार होते हुए 10 में से केवल 1.1 रेटिंग ही मिल पाई थी।
इसके अलावा फिल्म की कहानी से लेकर सभी कलाकारों के अभिनय को भी दर्शकों ने बेहद खराब बताया था।
जानकारी
लक्ष्मी में नजर आए ये कलाकार
'लक्ष्मी' की बात करें तो यह सुपरहिट दक्षिण भारतीय फिल्म 'कंचना' की हिन्दी रीमेक है। फिल्म में अक्षय के अलावा कियारा आडवाणी, शरद केलकर, अश्विनी कालसेकर, आयशा रजा मिश्रा, राजेश शर्मा और मनु ऋषि चड्ढा जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिख रहे हैं।