LOADING...
'छम्मक छल्लो' वाले गायक एकॉन आ रहे भारत, कब और कहां मिलेगा टिकट? जानिए सब कुछ
अमेरिकी गायक एकॉन आ रहे भारत (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@akon)

'छम्मक छल्लो' वाले गायक एकॉन आ रहे भारत, कब और कहां मिलेगा टिकट? जानिए सब कुछ

Aug 03, 2025
12:16 pm

क्या है खबर?

फिल्म 'रा.वन' अगर आपने देखी होगी तो आपको इसका गाना 'छम्मक छल्लो' तो बेशक याद होगा, जिसने चारों ओर धूम मचा दी थी। शाहरुख खान और करीना कपूर पर फिल्माया गया 'छम्मक छल्लो' रिलीज होते ही लोगों की जुबां पर चढ़ गया था और इसी के साथ अमेरिकी गायक एकॉन की भारत में फैन फॉलोइंग भी खूब बढ़ गई थी। एकॉन अब भारत में धमाका करने आ रहे हैं। आइए जानते हैं वो कब और कहां परफॉर्म करने वाले हैं।

शहर

भारत के इन 3 शहरों में होंगे एकॉन के लाइव कार्यक्रम

एकॉन दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई भारत के 3 शहरों में धमाल मचाएंगे। वह 9 नवंबर को दिल्ली, 14 नवंबर को बेंगलुरु और 16 नवंबर को मुंबई में परफॉर्म करेंगे। एकॉन के कॉन्सर्ट के लिए टिकटों की बिक्री 10 अगस्त से शुरू होगी। 8 अगस्त को 1 बजे से कुछ खास कार्ड होल्डर्स के लिए टिकट उपलब्ध होंगे। अन्य लोग 10 अगस्त से रात 10 बजे से जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप पर शो के लिए टिकट बुक करा सकते हैं।

उत्साह

एकॉन ने भारत काे बताया अपना दूसरा घर

एकॉन कहते हैं, "भारत ने मुझे हमेशा बहुत प्यार दिया है। यह मेरे लिए दूसरे घर जैसा है। यहां का जोश, संस्कृति, प्रशंसक सब कुछ एक अलग ही स्तर का है। मैं वापस आकर आप सभी के लिए लाइव परफॉर्म करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह टूर कुछ खास होने वाला है। आइए मिलकर इतिहास रचें।" एकॉन को भारत वापस लाना एक जश्न से कम नहीं होगा और इस रात का यकीनन उनके प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार रहेगा।

हिंदी गने

एकॉन ने गाए थे ये 2 हिंदी गाने

एकॉन ने साल 2011 में आई फिल्म 'रा.वन' के लिए 2 हिंदी गाने गाए थे। पहला 'छम्मक छल्लो', जो बहुत लोकप्रिय हुआ था। इसमें शाहरुख और करीना थिरकते नजर आए थे। दूसरा था 'क्रिमिनल' इस गाने को एकॉन ने विशाल ददलानी और श्रुति पाठक के साथ मिलकर गाया था। दोनों गानों को विशाल-शेखर ने कंपोज किया था और इन्हीं गानों से एकॉन को भारत में घर-घर में जाना गया। बता दें कि एकॉन निर्माता, लेखक, बिजनसमैन और अभिनेता भी हैं।

शो

गायक एनरिक इग्लेसियस भी आ रहे भारत

एकॉन के अलावा ग्रैमी विजेता एनरिक इग्लेसियस भी इस साल मुंबई में लाइव परफॉर्म करेंगे। करीब 13 साल बाद वह भारत में टूर करने जा रहे हैं। मुंबई के बीकेसी में MMRDA ग्राउंड्स में इसी साल 30 अक्टूबर को परफॉर्म करने के लिए पहुंच रहे हैं। हाल ही में दुआ लीपा से लेकर ब्रायन एडम्स, कोल्डप्ले, गन्स एन रोसेस, मैरून 5, एलन वॉकर और ग्लास एनिमल्स तक कई अंतरराष्ट्रीय बैंड और कलाकारों ने भारत में परफॉर्म किया है।