अखिल अक्किनेनी की फिल्म 'एजेंट' का पोस्टर जारी, हिंदी में भी होगी रिलीज
दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता अखिल अक्किनेनी के चाहने वाले दुनिया भर में मौजूद हैं, जो उनकी आगामी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज (7 अप्रैल) अखिल अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी पैन इंडिया फिल्म 'एजेंट' का ऐलान किया है, जिसे लेकर उनके प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। 'एजेंट' में वह मेगा स्टार मामूट्टी और साभी वैद्य के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म सुरेंदर रेड्डी द्वारा निर्देशित है।
इन भाषाओं में रिलीज होगी 'एजेंट'
निर्माताओं ने शुक्रवार को 'एजेंट' का पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें अखिल एक अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं। यह फिल्म 28 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 'एजेंट' को आप हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में देख सकते हैं। फिल्म की कहानी वक्कंथम वामसी द्वारा लिखी गई है, जबकि यह फिल्म रामब्रह्मम सुंकारा द्वारा निर्मित है। अखिल के प्रशंसक उनकी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।