
साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार के पिता का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता अजीत कुमार के पिता पी सुब्रमण्यम का शुक्रवार को निधन हो गया है। उन्होंने 84 साल की उम्र में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजीत के पिता का निधन उम्र से संबंधित बीमारी की वजह से हुआ है।
अभिनेता के पिता का अंतिम संस्कार आज सुबह 10 बजे चेन्नई के बेसेंट नगर श्मशान घाट में किया गया।
अजीत
सेलेब्स और प्रशंसकों ने जताया शोक
इस दुख की घड़ी में अजीत के प्रशंसक और कई सितारे अभिनेता के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
अभिनेत्री साक्षी अग्रवाल ने लिखा, 'मेरी गहरी संवेदना अजित कुमार सर और परिवार के लिए। भगवान उन्हें इस नुकसान से उबरने की शक्ति दे।'
गौरतलब है कि पी सुब्रमण्यम केरल के एक मलयाली थे और उन्होंने कोलकाता की सिंधी मोहिनी से शादी की थी।
1971 में 1 मई को अजीत कुमार का जन्म हुआ था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
My Deeply Condolences to #AjithKumar sir & family..! May god give them strength to overcome this loss 👏🙏🏻 pic.twitter.com/YWRkO5jFM3
— Sakshi Agarwal (@ssakshiagarwal) March 24, 2023