LOADING...
अजित कुमार के पैर में लगी मामूली चोट, चेन्नई के अस्पताल में भर्ती 
अजित कुमार चेन्नई के अस्पताल में भर्ती

अजित कुमार के पैर में लगी मामूली चोट, चेन्नई के अस्पताल में भर्ती 

Apr 30, 2025
03:34 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अजित कुमार के पैर में एक मामूली चोट गई है, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल वह ठीक हैं। बता दें कि अजित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद्म भूषण सम्मान प्राप्त करने के बाद बीती रात अपने परिवार के साथ दिल्ली से चेन्नई लौट रहे थे। इस दौरान हवाई अड्डे पर अजित के प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया और उनके पैर में मामूली चोट लग गई है।

रिपोर्ट

अस्पताल में हो रही फिजियोथेरेपी 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अजित को फिजियोथेरेपी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आज शाम तक उन्हें छुट्टी मिल जाएगी। एक सूत्र ने कहा, "चेन्नई एयरपोर्ट पर भारी भीड़ द्वारा घेर लिए जाने के कारण अजित कुमार सर के पैर में मामूली चोट लग गई थी। इसलिए उन्हें फिजियोथेरेपी के लिए भर्ती कराना पड़ा। अभिनेता को आज शाम को छुट्टी मिलने की संभावना है। उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।"

फिल्म

'गुड बैड अग्ली' में नजर आ रहे अजित

काम के मोर्चे पर बात करें तो अजित को इन दिनों फिल्म 'गुड बैड अग्ली' में देखा जा रहा है। उनकी यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने भारत में अब तक 151.92 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। अजित के साथ इस फिल्म में अभिनेत्री तृषा कृष्णन नजर आ रही हैं।