
'थुनिवु' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक, हिंदी समेत इन भाषाओं में हुई रिलीज
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म 'थुनिवु' 11 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों रिलीज हुई थी।
थलपति विजय की फिल्म 'वारिसु' के साथ टकराने के बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
जो इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने नहीं जा पाए हैं, वे लोग अब इसे घर बैठे OTT पर देख सकते हैं।
आप आज (8 फरवरी) से नेटफ्लिक्स पर अजीत की 'थुनिवु' का मजा ले सकते हैं।
थुनिवु
इन भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म
'थुनिवु' को तमिल, तेलूगु, मलयालम, कन्नड़ के अलावा हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है।
यह फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें अजीत के साथ अभिनेत्री मंजू वारियर मुख्य भूमिका में हैं।
'थुनिवु' का निर्माण बोनी कपूर ने किया है और एच विनोद इसके निर्देशक हैं।
फिल्म को रिलीज हुए 28 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब भी लोग इसे देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं।
फिल्म अब तक दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का बिजनस कर चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
#Thunivu (Hindi) Now Streaming On Netflix, Enjoy! 🤩#ThunivuOnNetflix #ThunivuHindi #Ajith #AjithKumar @AjithNetwork @rameshlaus @MASSAJITH @TrendsAjith @Ajith_TFC @TFC_mass @Thalafansml @SamratAjithFC @NorthAjithFC pic.twitter.com/PoB7fyXZ04
— South Hindi Dubbed Movies (@SHDMOVIES) February 8, 2023