फाइव स्टार हॉटल से कम नहीं है बॉलीवुड सितारों की वैनिटी वैन, खूबसूरती उड़ा देगी होश
बॉलीवुड सितारों की लक्जीरियस लाइफ हमेशा आम लोगों को प्रभावित करती है। अपने लुक्स और अलग अंदाज से फिल्मी सितारे अक्सर दुनियाभर में मौजूद फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते रहते हैं। हालांकि, आज हम आपका ध्यान इन सितारों की खूबसूरत और आलिशान वैनिटी वैन की ओर खीच रहे हैं। जिन्हें देखकर एक बार को आप भी इस सोच में पड़ जाएंगे कि वाकई यह इन सितारों की वैन की तस्वीर है या कोई फाइव स्टार होटल।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख के पास इंडस्ट्री में सबसे महंगी वैनिटी वैन है। उनके पास वॉल्वो बीआर 9 है, जिसे दिलीप छाबरिया ने डिजाइन किया है। इसे बिल्कुल शाहरुख की पसंद को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया है। इसमें जिन, मेकअप रूम, शॉवर, टीवी, बेडरूम और मीटिंग रूम में बनाया गया है। इसे तैयार करने में 40 से 60 दिनों का वक्त लगा। इसमें हाई म्यूजिक सिस्टम भी है।
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग सलमान की वैन को इंडस्ट्री में सबसे स्टाइलिश वैनिटी वैन कहा गया है। इसमें उनके लिए एक शानदार मेकअप रूम बनाया गया है। इसके अलावा स्टडी के लिए भी एक कमरा तैयार किया गया है, यहीं बैठकर वह अपनी फिल्मों की स्क्रीप्ट पढ़ते और रिहर्सल करते हैं। इस वैन में एक खूबसूरत बैडरूम, शॉवर, टॉयलेट भी मौजूद है। इसमें वह सलमान अपने मूड के अनुसार लाइटिंग सिस्टम भी एडजस्ट कर सकते हैं।
अजय देवगन
बॉलीवुड के सिंघम कहे जाने वाले अभिनेता अजय देवगन ने अपनी वैनिटी वैन को बहुत यूनिक ढंग से डिजाइन करवाया है। इसमें उनकी फिटनेस के साथ हर चीज पर बारीकी से ध्यान दिया गया है। अजय के वर्कआउट के लिए इस वैन में खासतौर पर जिम तैयार किया गया है। इसके अलावा सिटिंग रूम, वॉशरूम के साथ-साथ अजय के लिए एक छोटा सा ऑफिस और किचन की भी सुविधा है। इन सबके अलावा इस वैन में एक रेस्टरूम भी है।
ऋतिक रोशन
अभिनेता ऋतिक की वैनिटी वैन को इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा स्टालिश और लक्जीरियस कहा जाए तो गलत नहीं होगा। यह वैन 12 मीटर लंबी है। इसमें एक बड़ा लाउंज और ऑफिस तैयार किया गया है। इसके अलावा खूबसूरत बेडरूम, शॉवर और टॉयलेट भी है। जबकि मनोरंजन के लिए बेडरूम में 42 इंच का लाउंज और 52 इंच का LCD भी लगा हुआ है। इस वैन में आपको ग्लास और वूडन वर्क का शानदार इंटीरियर देखने को मिलेगा।
संजय दत्त
संजू बाबा की वैनिट वैन को भी दिलीप छाबरिया ने ही डिजाइन किया है। इस वैन में कई जगहों पर लेदर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें लक्जीरियस इंटीरियर का इस्तेमाल किया गया है। संजय दत्त की वैन में आपको खासतौर ने नियोन लाइटिंग देखने को मिलेंगी। इसमें इलैक्ट्रॉनिक कैप्टेन सीट, LCD, हाई म्यूजिक सिस्टम और एक मिनी बार भी बनाया गया। इसे तैयार करने में भी दिलीप को 40 से 60 दिनों का वक्त लगा।