ऑनलाइन लीक होने के चलते कृति सेनन की फिल्म 'मिमी' चार दिन पहले हुई रिलीज
क्या है खबर?
कृति सेनन काफी समय से अपनी फिल्म 'मिमी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही थीं। यह फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आगामी 30 जुलाई को रिलीज होने वाली थी।
अब फिल्म की तय रिलीज डेट से पहले ही यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है।
ऑनलाइन लीक होने के कारण मेकर्स ने इस फिल्म को चार दिन पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया है।
फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म लीक
फिल्म का फुल HD वर्जन कई पायरेटेड वेबसाइट पर उपलब्ध
पायरेटेड वेबसाइट पर फिल्म के ऑनलाइन लीक होने के कारण मेकर्स को आनन-फानन में फिल्म को तय रिलीज डेट से पहले रिलीज करना पड़ा।
इस फिल्म का फुल HD वर्जन कई पायरेटेड वेबसाइट पर अवैध तरीके से अपलोड कर दिया गया है। टेलीग्राम पर भी यह फिल्म सोमवार को उपलब्ध थी।
निर्माता दिनेश विजान ने इंस्टाग्राम के लाइव सेशन में प्रशंसकों के साथ 'मिमी' की जल्द रिलीज के बारे में जानकारी शेयर की है।
बयान
'मिमी' की जल्दी रिलीज कृति के लिए बर्थडे गिफ्ट है- दिनेश
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दिनेश ने बताया कि 'मिमी' की जल्दी रिलीज होना कृति के लिए एक बर्थडे गिफ्ट है।
बता दें कि अभिनेत्री कृति 27 जुलाई को यानी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। नेटफ्लिक्स के अलावा दर्शक कृति की इस फिल्म को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर भी देख सकते हैं।
दिनेश ने अपने बयान में कहा, "जैसे बच्चे समय से पहले पैदा हो जाते हैं, वैसे ही हमारी फिल्म भी जल्दी आ सकती है।"
इंस्टाग्राम पोस्ट
कृति ने भी शेयर की जानकारी
फिल्म की जल्दी रिलीज के बारे में कृति ने भी जानकारी शेयर की है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'फिल्म 'मिमी' अब प्रसारित हो रही है। 'मिमी' हमलोगों के बीच जल्दी चली आई। हमारा बेबी आप सभी को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।'
फिल्म में कृति एक सेरोगेट मदद की भूमिका में दिखी हैं। इसमें सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा भी अहम भूमिकाओं में दिखे हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।
फिल्म
सलमान की 'राधे' भी हुई थी ऑनलाइन लीक
यह पहली बार नहीं जब कोई फिल्म पायरेटेड वेबसाइट पर लीक हुई है। इससे पहले सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' भी ऑनलाइन पायरेटेड वेबसाइट पर लीक हो गई थी।
मेकर्स ने इस मामले में केस दर्ज करवाया था। इस मामले में व्हाट्सऐप और फेसबुक के तीन यूजर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी।
'राधे' 13 मई यानी ईद के अवसर पर OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 रिलीज हुई थी।