अजय देवगन की फिल्म 'भोला' का दूसरा टीजर जारी, इस दिन होगी रिलीज
क्या है खबर?
अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भोला' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में भी उनके साथ तब्बू नजर आने वाली हैं।
अब मंगलवार को निर्माताओं ने 'भोला' का दूसरा टीजर जारी कर दिया है। बता दें, इससे पहले भी फिल्म का एक टीजर सामने आ चुका है।
'भोला' का निर्माण अजय की प्रोडक्शन कंपनी अजय देवगन फिल्म्स ने किया है।
यह 3D फिल्म 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
अजय
'भोला' तमिल फिल्म 'कैथी' का है हिंदी रीमेक
'भोला' तमिल फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। इसमें अभिनेता कार्ति नजर आए थे।
अजय ही 'भोला' का निर्देशन भी कर रहे हैं। इससे पहले 'रनवे 34' और 'शिवाय' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं।
निर्माता इससे पहले फिल्म 'भोला' से तब्बू और अजय का फर्स्ट लुक जारी कर चुके हैं।
अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'मैदान', 'रेड 2' और 'सिंघम 2' जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें दूसरा टीजर
AJAY DEVGN UNVEILS ‘BHOLAA’ ACTION-PACKED TEASER 2… #BholaaTeaser2 is here…The #AjayDevgn directorial arrives on 30 March 2023 in #3D and #IMAX.#Bholaain3D pic.twitter.com/0EMBIzKNav
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 24, 2023