अजय देवगन के साथ 'धमाल 4' बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं इंद्र कुमार
इंद्र कुमार की 'धमाल' को बॉलीवुड की सफल फ्रेंचाइजी में से एक माना जाता है। अभी तक इस फ्रेंचाइजी की 3 फिल्में 'धमाल', 'डबल धमाल' और 'टोटल धमाल' आ चुकी हैं, जिन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। 2019 में आई 'टोटल धमाल' इन सबमें सबसे बड़ी हिट रही थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। अब निर्देशक ने अजय देवगन के साथ 'धमाल 4' बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।
स्क्रिप्ट पर चल रहा काम
ईटाइम्स के अनुसार, निर्देशक के करीबी सूत्र ने बताया है कि कुमार फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं और एक बार फिर वह देवगन को इसका हिस्सा बनाना चाहते हैं। निर्देशक और उनकी टीम स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे रही है ताकि वे जल्द इसे पूरा करके देवगन को कहानी सुना सके और साइन कर सके। अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में फ्लोर पर आ जाएगी।
पहले भी साथ काम कर चुके हैं कुमार और देवगन
देवगन और कुमार 'इश्क', 'मस्ती', 'टोटल धमाल' और 'थैंक गॉड' में पहले भी साथ काम कर चुके हैं। 'इश्क' 1997 में आई थी, जिसमें आमिर खान, जूही चावला और काजोल मुख्य भूमिका थे। यह फिल्म सुपर हिट साबित हुई थी, वहीं 'मस्ती' और 'टोटल धमाल' भी हिट रही थीं। 2022 में आई अभिनेता की 'थैंक गॉड' का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। ऐसे में अब देखना होगा कि निर्देशक और अभिनेता की जोड़ी पर्दे पर फिर क्या कमाल करेगी।
ये सितारे रहे हैं 'धमाल' फ्रेंचाइजी का हिस्सा
'धमाल' एक कॉमेडी फ्रेंचाइजी है, जिसकी पहली किस्त 2007 में आई थी। इस फिल्म में संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और आशीष चौधरी नजर आए थे। दूसरी किस्त 'डबल धमाल' (2011) में मल्लिका शेरावत और कंगना रनौत भी शामिल हो गई थीं। इसके अलावा 'टोटल धमाल' (2019) में देवगन के साथ अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की भी एंट्री हुई, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया और यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में सफल रही।
इन फिल्मों में नजर आएंगे देवगन
इन दिनों देवगन अपनी फिल्म 'भोला' को लेकर सुर्खियों में हैं। 30 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म में उनके साथ तब्बू मुख्य भूमिका में नजर आई हैं। अब वह 'मैदान' में नजर आने वाले हैं, जो 23 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में अभिनेता भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी और कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' का भी हिस्सा हैं, जो अगले साल रिलीज होगी।