'औरों में कहां दम था' को मिली नई रिलीज तारीख, इस फिल्म से होगा सामना
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म 'औरों में कहां दम था' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है। फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें एक बार फिर अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी देखने को मिलेगी। यह फिल्म आज (5 जुलाई) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब फिल्म 'औरों में कहां दम था' की नई रिलीज तारीख का ऐलान हो गया है।
2 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'औरों में कहां दम था' अब 2 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। बॉक्स ऑफिस 'औरों में कहां दम था' का सामना विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' से होगा, जिसकी कहानी 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन निर्देशन वेब सीरीज 'ग्रहण' के निर्देशक रंजन चंदेल कर रहे हैं।
अजय-तब्बू की साथ में सातवीं फिल्म
'औरों में कहां दम था' कि बात करें तो नीरज निर्देशित इस फिल्म में अजय और तब्बू साथ में सातवीं बार काम करते नजर आएंगे। दोनों ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है। यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अजय-तब्बू के साथ ही जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। 'औरों में कहां दम था' 23 साल की अवधि में फैली एक महाकाव्य संगीतमय रोमांटिक ड्रामा है।