Page Loader
अजय देवगन ने मिलाया अमेजन प्राइम से हाथ, बनने जा रहे हैं पांच फिल्मों का हिस्सा!

अजय देवगन ने मिलाया अमेजन प्राइम से हाथ, बनने जा रहे हैं पांच फिल्मों का हिस्सा!

Nov 09, 2020
12:47 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर में हैं। वह एक के बाद एक नए प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में आ रहे हैं। इस साल की शुरुआत में ही 'सिंघम' अभिनेता की 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' ने 270 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। जो कि अजय देवगन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। अब खबर आई है कि अजय ने पांच नए प्रोजेक्ट्स के लिए साइन किया है।

रिपोर्ट्स

दूसरी सबसे महंगी फिल्म का हिस्सा बन रहे हैं अजय

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन ने अमेजन प्राइम के साथ पांच फिल्मों के लिए साइन किया है। दरअसल, अमेजन के साथ सलमान खान की सबसे महंगी डील होने के बाद अजय के यह पांच प्रोजेक्ट्स भारत की दूसरी सबसे महंगी फिल्म साबित होने वाली है। हालांकि, जल्द ही इस प्रोजेक्ट का ऐलान किए जाने की योजना बनाई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल इस प्रोजेक्ट्स से जुड़े लोगों के बीच कुछ चर्चा होना बाकी है।

जानकारी

'लूथर' से करेंगे डिजिटल डेब्यू

खबर है कि अमेजन के साथ इन पांच प्रोजेक्ट्स के अलावा अजय देवगन एक वेब सीरीज के साथ भी डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी इस सीरीज को 'लूथर' नाम दिया गया है। यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।

ऐलान

अमिताभ के साथ भी नजर आने वाले हैं अजय

हाल ही में अजय देवगन की नई फिल्म का ऐलान किया गया है। जिसमें उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन के साथ देखा जाने वाला है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को 'मेडे' नाम दिया है। इस फिल्म में पूरे सात साल के बाद अजय और अमिताभ को देखा जाने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में अजय को पायलट के किरदार में देखा जाएगा। खास बात तो यह है कि वह इसमें अभिनय करने के अलावा इसे निर्देशित और प्रोड्यूस भी करेंगे।

वर्क फ्रंट

इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं अजय देवगन

अजय के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इस समय वह काफी व्यस्त चल रहे हैं। पिछले काफी समय से वह अपनी आगामी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। इसके अलावा उन्हें 'मैदान', 'गोलमाल 5', दक्षिण भारतीय फिल्म 'कैथी' के हिन्दी रीमेक में देखा जाएगा। इसके बाद राजामौली के निर्देशन में बन रही दक्षिण भारतीय फिल्म 'RRR' में भी दिखेंगे।