IMDb की बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों में 'शैतान' सबसे ऊपर, 'बड़े मियां छोटे मियां' भी छूटी पीछे
क्या है खबर?
इटरनेट मूवी डाटाबेस (IMDb) ने अपनी नई बहुप्रतीक्षित फिल्मों की सूची जारी की है, जिसके मुताबिक अजय देवगन की 'शैतान' पहले पायदान पर है।
इस फिल्म का इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं और IMDb की सूची से भी यह साफ हो गया है।
IMDb की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में करीना कपूर की फिल्म 'क्रू' और अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' भी शामिल है।
आइए जानते हैं दर्शक और किन फिल्मों की राह देख रहे हैं।
#1
'शैतान'
'शैतान' IMDb पर ऐसी फिल्म बनकर उभरी है, जिसका इंतजार सिनेप्रेमियों को बेसब्री से है। इस फिल्म को सबसे ज्यादा 61 प्रतिशत वोट मिले हैं। अजय के साथ-साथ उनके प्रशंसकों को भी यह खबर खुश कर देगी।
फिल्म में अजय के साथ आर माधवन नजर आएंगे, जो इसमें 'शैतान' की भूमिका में हैं। दोनाें के बीच फिल्म में जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा।
फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। यह 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
#2
'क्रू'
IMDb पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाली फिल्मों में दूसरे स्थान पर करीना की फिल्म 'क्रू' है। इसमें उनके साथ कृति सैनन और तब्बू भी नजर आएंगी। इसे लगभग 14 प्रतिशत वोट मिले हैं।
इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर और रिया कपूर मिलकर कर रही हैं। वैसे यूट्यूब पर इस फिल्म का टीजर भी छाया हुआ है। इसने फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी।
#3 और #4
'बड़े मिया छोटे मियां' और 'लापता लेडीज'
इस सूची में तीसरे स्थान पर अक्षय की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' हैं, जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। इसे 6 प्रतिशेत वोट मिले हैं। यह फिल्म 9 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।
चौथे पायदान पर आमिर खान और किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' है, जो 1 मार्च को सिनेमाघरों का रुख कर रही है। इसे लगभग 5 प्रतिशत वोट मिले हैं। किरण इस फिल्म की निर्देशक तो आमिर निर्माता हैं।
अन्य फिल्में
'योद्धा' भी है सूची में शामिल
IMDb की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की सूची में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' 5वें स्थान पर है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। यह 15 मार्च को रिलीज होगी।
छठे स्थान पर मानुषी छिल्लर की फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' है तो 7वां स्थान वेब सीरीज 'शोटाइम' को मिला है। 8वें स्थान पर तेलुगु फिल्म 'टिल्लू स्क्वायर' है, जो 29 मार्च को रिलीज होगी।
9वें स्थान पर दक्षिण भारतीय फिल्म 'आवेशम' और 10वें स्थान पर अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर' है।