
'सन ऑफ सरदार 2' समेत अगस्त में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में, कौन मारेगा बाजी?
क्या है खबर?
जुलाई में कई फिल्में दर्शकों के बीच आईं। कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया तो कुछ दर्शकों को लुभाने में नाकाम रहीं। हालांकि, मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' के साथ जुलाई महीने का अंत धमाकेदार रहा। अब अगस्त में भी सिनेमा प्रेमियों को कई बढ़िया फिल्मों की सौगात मिलने वाली है। आइए हम आपको उन 7 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।
#1 और #2
'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2'
काफी समय से अजय देवगन और मृणाल ठाकुर फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। उधर तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'धड़क 2' भी 1 अगस्त को दर्शकों के बीच आ चुकी है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। ऐसे में देखना होगा कि कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी।
#3 और #4
'अंदाज 2' और 'उदयपुर फाइल्स'
साल 2003 में आई फिल्म 'अंदाज' ने दर्शकों को जमकर मनोरंजन किया था। अब लगभग 22 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है। इस फिल्म के जरिए फिल्म निर्माता सुनील दर्शन 3 नए चेहरों को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं। नताशा फर्नांडीज, आयुष कुमार और आकिशा फिल्म 'अंदाज 2' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। यह फिल्म 8 अगस्त को रिलीज होगी। विजय राज की फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' भी 8 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
#5 और #6
'वॉर 2' और 'कुली'
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'वॉर 2' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर 'वॉर 2' का सामना सुपरस्टार रजनीकांत की बहुचर्चित फिल्म 'कुली' से होने वाला है। यह फिल्म भी 14 अगस्त को दर्शकों के बीच आएगी।
#7
'परम सुंदरी'
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक फिल्म 'परम सुंदरी' पिछले काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'परम सुंदरी' का निर्माण दिनेश विजान कर रहे हैं, जो 'स्त्री 2' और 'छावा' जैसी फिल्मों से धमाल मचा चुके हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान तुषार जलोटा संभाल रहे हैं। सिद्धार्थ और जाह्नवी अभिनीत इस फिल्म की कहानी उत्तर भारत में रहने वाले परम और साउथ की रहने वालीं सुंदरी की है।