LOADING...
बॉक्स ऑफिस: 'सन ऑफ सरदार 2' की कमाई में मामूली इजाफा, पांचवें दिन का कारोबार जानिए 
'सन ऑफ सरदार 2' ने पांचवें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए? (तस्वीर: एक्स/@ajaydevgn)

बॉक्स ऑफिस: 'सन ऑफ सरदार 2' की कमाई में मामूली इजाफा, पांचवें दिन का कारोबार जानिए 

Aug 06, 2025
09:59 am

क्या है खबर?

अभिनेता अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन पूरे हो गए हैं और यह अब तक 30 करोड़ रुपये की कमाई भी नहीं कर पाई। इस कॉमेडी फिल्म से दर्शकों बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन पहले दिन से ही इसका हाल बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक रहा है। अब 'सन ऑफ सरदार 2' की कमाई के पांचवें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है।

कमाई

'सन ऑफ सरदार 2' की अब तक कमाई जानिए

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, जहां 'सन ऑफ सरदार 2' ने चौथे दिन 2.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया, वहीं रिलीज के पांचवें दिन इस फिल्म ने 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 8.25 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। तीसरे दिन फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह 5 दिन में 'सन ऑफ सरदार 2' ने 29.60 करोड़ रुपये कमाए हैं।

कलाकार

विजय कुमार अरोड़ा हैं निर्देशक 

'सन ऑफ सरदार 2' के निर्देशन की कमान पंजाबी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा ने संभाली है। इस फिल्म के जरिए उन्होंने बतौर निर्देशक बॉलीवुड में कदम रखा है। उन्हें 'हरजीता' (2018) और 'काली जोट्टा' (2023) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्म में अजय की जोड़ी मृणाल ठाकुर के साथ बनी है। नीरू बाजवा, रोशनी वालिया, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, साहिल मेहता, चंकी पांडे और रवि किशन जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।