
बॉक्स ऑफिस: 'सन ऑफ सरदार 2' की कमाई में भारी गिरावट, चौथे दिन रहा ऐसा हाल
क्या है खबर?
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' ने 1 अगस्त को सिनेमाघरों का रुख किया। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा रही। शुरुआती 3 दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कारोबार करने के बाद अब कामकाजी दिन में फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है। आइए जानें 'सन ऑफ सरदार 2' ने चौथे दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कमाई
'सन ऑफ सरदार 2' ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'सन ऑफ सरदार 2' ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27.25 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 8.25 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। तीसरे दिन इस फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपये कमाए। इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
सन ऑफ सरदार 2
'सन ऑफ सरदार 2' के बारे में जानिए
'सन ऑफ सरदार 2' के निर्देशन की कमान विजय कुमार अरोड़ा ने संभाली है। फिल्म में अजय की जोड़ी मृणाल के साथ बनी है, जो राबिया का किरदार निभा रही हैं। अजय के साथ यह उनकी पहली फिल्म है। दर्शकों को दोनों की जोड़ी पसंद आ रही है। अजय और मृणाल के अलावा इस फिल्म में नीरू बाजवा, रोशनी वालिया, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, साहिल मेहता, चंकी पांडे और रवि किशन जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।