अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई उपलब्ध, खर्च करने होंगे इतने रुपये
अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। 350 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 268.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब 'सिंघम अगेन' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
फिल्म में नजर आए ये सितारे
'सिंघम अगेन' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध है। प्राइम वीडियो पर 499 रुपये में यह फिल्म आप रेंट पर ले सकते हैं। अजय के अलावा 'सिंघम अगेन' में करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों ने भी फिल्म में अभिनय किया है। इसके अलावा फिल्म के अंत में सलमान खान और अक्षय कुमार का कैमियो भी है। रोहित और अजय ने इस फिल्म का निर्माण मिलकर किया है।