Page Loader
बॉक्स ऑफिस पर बज रहा 'रेड 2' का डंका, 150 करोड़ रुपये की ओर कमाई
बॉक्स ऑफिस पर 'रेड 2' दिखा रही कमाल (तस्वीर: एक्स/@TSeries)

बॉक्स ऑफिस पर बज रहा 'रेड 2' का डंका, 150 करोड़ रुपये की ओर कमाई

May 19, 2025
11:06 am

क्या है खबर?

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' का जलवा देखने को मिल रहा है। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तीसरे सप्ताह में भी इसका खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अनुमान लगाया जा रहा था कि टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल 8' के आने से 'रेड 2' की कमाई प्रभावित होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वीकेंड पर अजय की फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ है।

कमाई

'रेड 2' ने 18वें दिन की इतनी कमाई 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'रेड 2' ने अपनी रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे रविवार को 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया और इसी के साथ इसने भारत में अब तक 149 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 'रेड 2' की गूंज सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सुनाई दे रही है। 48 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 194 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।

रेड 2

अजय की पत्नी बनी वाणी कपूर 

'रेड 2' के निर्देशक राज कुमार गुप्ता हैं, वहीं भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं। इसमें वाणी कपूर ने अजय की पत्नी की भूमिका निभाई है, वहीं रितेश देशमुख फिल्म में दादा भाई के किरदार में दिख रहे हैं। रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे कलाकारों ने भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। 'रेड 2' साल 2018 में आई 'रेड' का सीक्वल है, जो जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है।