अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' की रिलीज टली, अब इस दिन देगी दस्तक
'दृश्यम 2' की आपार सफलता के बाद अभिनेता अजय देवगन कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसमें 'भोला', 'सिंघम 3', 'औरों में कहां दम था' और 'मैदान' शामिल हैं। जहां 'भोला' 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, वहीं निर्माताओं ने 'मैदान' को 12 मई को रिलीज करने की घोषणा की थी। हालांकि, बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, अब अमित शर्मा निर्देशित 'मैदान' की रिलीज तारीख में फिर से देरी हुई है।
फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम के किरदार में दिखेंगे अजय
रिपोर्ट्स के अनुसार, अब भारतीय फुटबॉल के इतिहास पर आधारित फिल्म 'मैदान' 23 जून, 2023 को रिलीज होगी। हालांकि, अभी निर्माताओं की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 'मैदान' फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम की बायोपिक फिल्म है। उन्हें भारतीय फुटबॉल जगत के पिता के तौर पर जाना जाता है। सैयद 1950 से 1963 तक भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर थे। इस फिल्म में अजय के अलावा प्रियामणि, गजराज राव, बोमन ईरानी और रुद्रनील घोष जैसे कलाकार हैं।