
अजय देवगन की 'मैदान' का गाना 'रंगा रंगा' जारी, इस दिन सिनेमाघरों का रुख करेगी फिल्म
क्या है खबर?
'शैतान' की अपार सफलता के अब अजय देवगन फिल्म 'मैदान' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान अमित शर्मा ने संभाली है।
इस फिल्म में अजय की जोड़ी प्रियामणि के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
यह फिल्म ईद के खास मौके पर यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इससे पहले अब निर्माताओं ने 'मैदान' का नया गाना 'रंगा रंगा' जारी कर दिया है, जिसे वैशाली सामंत ने अपनी आवाज दी है।
मैदान
'बड़े मियां छोटे मियां' से होगा 'मैदान' का सामना
'मैदान' की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी। इस दौर को भारतीय फुटबॉल का 'स्वर्ण युग' कहा जाता है।
बोनी कपूर इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म की कहानी अमन राय और अतुल शाही ने लिखी है।
सिनेमाघरों में 'मैदान' का मुकाबला अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से होने वाला है।
ट्विटर पोस्ट
'मैदान' का नया गाना 'रंगा रंगा' हुआ रिलीज
Sabka josh high karne aa gaye hain hum maidaan mein! 🤩⚽#RangaRanga - SONG OUT NOWhttps://t.co/rtapIhz7n5#Maidaan Releasing on 10th April@ajaydevgn #PriyamaniRaj @raogajraj @BoneyKapoor @ZeeStudios_ @iAmitRSharma @arrahman @manojmuntashir @McHeamMusic #VaishaliSamant… pic.twitter.com/nJYfbAH5jv
— Saregama (@saregamaglobal) April 5, 2024