अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक
क्या है खबर?
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को इसी साल ईद के खास मौके पर यानी 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 240 करोड़ रुपये की लागात में बनी इस फिल्म ने 51.39 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब 'मैदान' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी हैं। फिलहाल यह फिल्म रेंट पर उपलब्ध है।
मैदान
फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है फिल्म की कहानी
आप सिर्फ 349 रुपये में 'मैदान' प्राइम वीडियो स्टोर पर देख सकते हैं। अगर आपने इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देखा है तो अब घर बैठे देख सकते हैं।
'मैदान' की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी। इस दौर को भारतीय फुटबॉल का 'स्वर्ण युग' कहा जाता है।
इस फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#Maidaan (2024) by @iAmitRSharma, now available for RENT on @PrimeVideoIN Store.@ajaydevgn #Priyamani @raogajraj @ActorRudranil #SlowCheeta @nitanshi_goel @MaddyMittal @abhilashthapli @urfvijaymaurya@BoneyKapoor @arrahman @ZeeStudios_ @freshlimefilms @SaiwynQ @writish pic.twitter.com/p8D8AfkSDj
— CinemaRare (@CinemaRareIN) May 22, 2024