
अजय देवगन की 'मैदान' तमिल रॉकर्स समेत कई वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से फिल्मों के ऑनलाइन लीक होने की घटनाएं बढ़ी हैं। इससे निर्माताओं को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है।
हाल में रिलीज हुई कई फिल्मों के HD प्रिंट विभिन्न वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं।
अब दिग्गज अभिनेता अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म 'मैदान' भी रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
यह फिल्म 11 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है।
ऑनलाइन लीक
इन साइटों पर उपलब्ध है फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'मैदान' टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है।
इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं।
दर्शक सिनेमाघर जाकर टिकट खरीदने के बजाय घर बैठे मुफ्त में यह फिल्म देख रहे हैं। ऐसे में फिल्म की कमाई प्रभावित हो सकती है।
प्रियामणि, गजराज राव और नितांशी गोयल भी फिल्म 'मैदान' का अहम हिस्सा हैं।
मैदान
इस फिल्मों से होगा 'मैदान' का सामना
बॉक्स ऑफिस पर 'मैदान' का सीधा सामना अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से हो रहा है। यह फिल्म भी 11 अप्रैल को सिनेमाघरों का रुख कर चुकी है।
इसके अलावा कृति सैनन, तब्बू और करीना कपूर जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों से सजी फिल्म 'क्रू' भी इन दिनों दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है।
इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 63.75 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।