
अजय देवगन की 'मैदान' ने रचा इतिहास, उरुग्वे में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी
क्या है खबर?
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को सिनेमाघरों में रिलीज का पांचवा सप्ताह चल रहा है और यह अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।
फिल्म ने ईद के खास मौके पर यानी 11 अप्रैल को सिनेमाघरों का रुक किया था।
अब 'मैदान' ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, इस फिल्म को हाल ही में उरुग्वे के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।
इसी के साथ 'मैदान' उरुग्वे में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन चुकी है।
मैदान
निर्माताों ने साझा कीं तस्वीरें
ज़ी स्टूडियो ने अपने एक्स हैंडल पर उरुग्वे के सिनेमाघरों से कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें दर्शक फिल्म 'मैदान' देखते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने लिखा, 'मैदान ने उरुग्वे में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनकर इतिहास रचा।'
'मैदान' की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी। इस दौर को भारतीय फुटबॉल का 'स्वर्ण युग' कहा जाता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#Maidaan creates history by being the first Hindi movie to be released in #Uruguay 🙌🏼⚽️ #BijayChhetri @ajaydevgn #PriyamaniRaj @raogajraj @BoneyKapoor @iAmitRSharma @arrahman @manojmuntashir @BayViewProjOffl @freshlimefilms @SaiwynQ @ActorRudranil @writish @JoyArunava… pic.twitter.com/4dQCCZKbce
— Zee Studios (@ZeeStudios_) May 13, 2024