बॉक्स ऑफिस: अजय देवगन की 'मैदान' ने वीकेंड पर पकड़ी रफ्तार, जानिए चौथे दिन का कारोबार
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को भले ही बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से भिड़ंत का नुकसान उठाना पड़ रहा हो, लेकिन अजय की उम्दा अदाकारी और फिल्म की कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। यही वजह है कि फिल्म को रविवार की छुट्टी का जबरदस्त फायदा मिला है। अब 'मैदान' की चौथे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें इजाफा देखने को मिला है।
'मैदान' का अब तक का कारोबार जान लीजिए
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मैदान' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को 6.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। दूसरे दिन यह फिल्म 2.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 5.75 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। अब 'मैदान' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21.85 करोड़ रुपये हो गया है। पेड प्रीव्यू के जरिए इस फिल्म ने 2.60 करोड़ रुपये कमाए थे।
फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की कहानी है 'मैदान'
'मैदान' की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी। इस दौर को भारतीय फुटबॉल का 'स्वर्ण युग' कहा जाता है। फिल्म में अजय ने कोच सैयद की भूमिका निभाई है। उनके अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। अजय के अलावा फिल्म में प्रियामणि और गजराज राव ने मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।