'बड़े मियां छोटे मियां' के आगे फीकी पड़ी 'मैदान', पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हुई हैं, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही हैं। इस सूची में एक नाम अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' का भी शामिल है, जिसने बीते गुरुवार ईद के खास मौके पर अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ सिनेमाघरों का रुख किया था। हालांकि, 'मैदान' की चमक 'बड़े मियां छोटे मियां' के आगे फीकी पड़ गई। यह फिल्म दर्शकों को जुटाने में कुछ खास सफल नहीं हुई है।
वीकेंड पर हो सकता है कमाई में इजाफा
'मैदान' की कमाई के पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मैदान' ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी गुरुवार को 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं। 'बड़े मियां छोटे मियां' ने पहले दिन 15.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में और उछाल देखने को मिल सकता है।
क्या है 'मैदान' की कहानी?
'मैदान' की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी। इस दौर को भारतीय फुटबॉल का 'स्वर्ण युग' कहा जाता है। फिल्म में अजय ने कोच सैयद की भूमिका निभाई है। उनके अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। अजय के अलावा फिल्म में प्रियामणि और गजराज राव ने मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।