'मैदान' के लिए अजय देवगन को मिली बड़ी रकम, जानिए सभी कलाकारों की फीस
काफी समय से फिल्म 'मैदान' चर्चा में है। सालों पहले इस फिल्म की घाेषणा हो गई थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी रिलीज बार-बार टलती गई। अब आखिरकार फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। बोनी कपूर इस फिल्म के निर्माता हैं। अजय देवगन और प्रियामणि जैसे कलाकार इसका हिस्सा हैं। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म के लिए किस कलाकार को कितनी फीस मिली है।
अजय देवगन
अजय इस फिल्म में फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार पर्दे पर उतारते दिखेंगे। फिल्म के ट्रेलर में अजय का अवतार दर्शकों को बेहद पसंद आया है। उन्हें एक कोच के रूप में बेहद आत्मविश्वासी दिखाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय ने अपनी इस फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये लिए हैं। फिलहाल अजय अपनी फिल्म 'शैतान' की सफलता का जश्न मना रहे हैं, जिसने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
प्रियामणि
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री प्रियामणि भी इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं, जिन्हें पिछली बार फिल्म 'आर्टिकल 370' में देखा गया था। इस फिल्म में वह अजय की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। प्रियामणि फिल्म में भावनात्मक रूप से अजय की मदद करती दिखेंगी और उनका मनोबल बढ़ाएंगी। फिल्म में अजय और प्रियामणि के बीच काफी खूबसूरत सीन हैं। इस फिल्म के लिए अभिनेत्री को 2 करोड़ रुपये मिले हैं।
गजराज राव
'बधाई हो' और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके गजराज राव भी 'मैदान' का अहम हिस्सा हैं। इसमें उनके किरदार का नाम प्रभु घोष है। इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए उन्हें 85 लाख रुपये मिल रहे हैं। पिछली बार जेनेलिया डिसूजा के साथ फिल्म 'ट्रायल पीरियड' में नजर आए गजराज एक बार फिर 'मैदान' के जरिए दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं।
अन्य कलाकारों की फीस
अभिनेत्री नितांशी गोयल फिल्म में अजय की बेटी का किरदार निभाने वाली हैं। उन्हें इससे जुड़ने के लिए 35 लाख रुपये दिए गए हैं। उधर बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष ने फिल्म में अपनी भूमिका के लिए 20 लाख रुपये फीस के तौर पर लिए हैं।
कई बार बदली 'मैदान' की रिलीज तारीख
'मैदान' की रिलीज सबसे पहले 27 नवंबर, 2020 तय हुई थी, लेकिन फिर आगे बढ़ाकर 11 दिसंबर, 2020 कर दिया गया। इसके बाद कोरोना ने दस्तक दी और यह अगस्त, 2021 तक के लिए टाल दी गई। फिर इसकी रिलीज अक्टूबर, 2021 तय हुई, लेकिन यहां भी बात नहीं बनी और फिर इसकी तारीख आगे खिसक गई। बीते साल भी यह रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब आखिरकार 10 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है।