
अजय देवगन की 'दृश्यम 2' ने पहले हफ्ते में कितनी कमाई की?
क्या है खबर?
अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों को भी पसंद आई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी रफ्तार पकड़ चुकी है।
सिनेमाघरों में अच्छी शुरुआत मिलने के बाद इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में करीब 64 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
फिल्म 18 नवंबर को बड़े पर्दे पर आई थी। दर्शकों का मानना है कि पहले भाग की तरह इसके दूसरे भाग में भी रोमांच बरकरार है।
ट्विटर पोस्ट
समीक्षक तरण आदर्श ने शेयर किया कमाई का आंकड़ा
समीक्षक तरण आदर्श फिल्म के पहले वीकेंड का कलेक्शन शेयर किया है।
पहले दिन फिल्म ने 15.38 करोड़ रुपये बटोरे। दूसरे दिन इसने 21.59 करोड़ रुपये का कारोबार किया। रविवार को 'दृश्यम 2' ने अपने खाते में 27.17 करोड़ रुपये जोड़े।
इस प्रकार फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा 64.14 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा।
शुरुआती रुझान को देखते हुए कई समीक्षकों का मानना है कि यह फिल्म सुपरहिट साबित होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण आदर्श का पोस्ट
#Drishyam2 ends *Weekend 1* with a BIG BANG… Creates HAVOC on Day 3… Reboots and revives biz… Brings JOY, HOPE, CONFIDENCE, OPTIMISM back... Targets ₹ 💯 cr in *Week 1*… This one’s a SMASH-HIT… Fri 15.38 cr, Sat 21.59 cr, Sun 27.17 cr. Total: ₹ 64.14 cr. #India biz. pic.twitter.com/j9fK2xHtse
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 21, 2022
बढ़ोतरी
तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में आया 26 प्रतिशत का उछाल
बता दें कि पहले दिन के कलेक्शन के बाद फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया था। ओपनिंग डे की तुलना में दूसरे दिन इसकी कमाई में करीब 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई।
तीसरे तीन इसके कलेक्शन में लगभग 26 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला।
इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी रही थी। रिलीज से पहले फिल्म के 35,000 से ज्यादा टिकट बुक हो गए थे।
रिकॉर्ड
ओपनिंग वीकेंड में साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
इसी के साथ 'दृश्यम 2' ओपनिंग वीकेंड में साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई।
रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' इस सूची में पहले स्थान पर है। इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 120.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने अपने पहले वीकेंड में 55.96 करोड़ रुपये कमाए थे। अक्षय कुमार की 'राम सेतु' ने पहले वीकेंड में 55.48 करोड़ रुपये बटोरे थे।
फिल्म
'दृश्यम 2' में फिर मुश्किल में फंसता दिखा अजय का परिवार
'दृश्यम 2' में अजय के अलावा अभिनेत्री तब्बू और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में दिखे हैं। श्रिया सरन, इशिता दत्ता, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और कमलेश सावंत भी फिल्म का हिस्सा हैं।
फिल्म में दिखाया गया है कि विजय सालगांवकर (अजय) का परिवार फिर मुसीबत में फंस जाता है। इस बार अक्षय ने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में अपनी छाप छोड़ी है।
इसका निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है।
जानकारी
2015 में आई थी इस किस्त की पहली फिल्म
ऑरिजनल फिल्म 'दृश्यम' 2015 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था। निशिकांत अब इस दुनिया में नहीं रहे। अगस्त, 2020 में 50 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।
पोल