'दृश्यम 2' के कलाकारों ने लिए हैं करोड़ों रुपये, जानिए पूरी स्टारकास्ट की फीस
अजय देवगन और तब्बू की 'दृश्यम 2' 18 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है। 2015 में आई इस सीरीज की पहली फिल्म में गजब का रोमांच देखने को मिला था। इसके दूसरे भाग में श्रिया सरन और इशिता दत्ता पर्दे पर फिर नजर आएंगी। फिल्म में अक्षय खन्ना की एंट्री हो गई है, जो पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे। अभिषेक पाठक ने इसका निर्देशन किया है। आइए जानते हैं कि फिल्म के कलाकारों ने कितनी फीस ली है।
अजय देवगन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में काम करने के लिए अजय देवगन को 30 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। वह फिल्म का मुख्य चेहरा हैं, इसलिए उनकी फीस सबसे अधिक है। अजय फिल्म में फिर से अपनी चालाकी से परिवार को कानूनी अड़चन से बचाते हुए दिखेंगे। फिल्म को हिट कराने का दारोमदार उन्हीं के कंधे पर है। फिल्म से सामने आए उनके लुक को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।
तब्बू
फिल्म में अजय के साथ अभिनेत्री तब्बू का टकराव दर्शकों को बहुत रास आया था। IG मीरा देशमुख की भूमिका को उन्होंने भलिभांति निभाई थी। इस फिल्म के लिए तब्बू ने मेकर्स से 3.5 करोड़ रुपये लिए हैं। वह इसी रेंज के आसपास फिल्मों के लिए फीस चार्ज करती हैं। अजय की तुलना में भले उनकी फीस कम है, लेकिन वह इस प्रोजेक्ट का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उम्मीद है कि तब्बू अपने पुराने अंदाज में दिखेंगी।
अक्षय खन्ना
सुपरहिट फ्रेंचाइजी की इस फिल्म में अभिनेता अक्षय खन्ना की एंट्री हुई है। वह एक सख्त पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं। उनका मुकाबला अजय के साथ होने वाला है। वह अजय से जुड़े केस की तह तक पहुंचने की कोशिश में दिखेंगे। ट्रेलर में अक्षय का अंदाज देख कर लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफें की थीं। इस फिल्म के लिए उन्हें 2.5 करोड़ रुपये फीस मिली है।
श्रिया सरन और इशिता दत्ता
फिल्म में अभिनेत्री श्रिया सरन अजय की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं, जबकि इशिता दत्ता उनकी बेटी बनी हैं। इन दोनों का किरदार रोमांच से भरा है। श्रिया को फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए 2 करोड़ रुपये दिए गए हैं। वहीं, इशिता ने 1.2 करोड़ रुपये फीस ली है। बता दें कि इशिता के इर्द-गिर्द ही फिल्म की कहानी घूमती है। इशिता के चलते ही अजय का परिवार इस केस में फंसता है।
अन्य कलाकारों ने ली इतनी फीस
तब्बू के पति का किरदार निभा रहे रजत कपूर ने एक करोड़ रुपये फीस ली है। अजय की छोटी बेटी अनु सालगांवकर का किरदार मृणाल जाधव ने निभाया है। उन्हें 50 लाख रुपये फीस दी गई है।