Page Loader
'औरों में कहां दम था' का गाना 'जहां से चले थे' जारी, सुनिधि-जुबिन ने दी आवाज
'औरों में कहां दम था' का गाना 'जहां से चले थे' जारी (तस्वीर: एक्स/@ajaydevgn)

'औरों में कहां दम था' का गाना 'जहां से चले थे' जारी, सुनिधि-जुबिन ने दी आवाज

Jul 17, 2024
12:38 pm

क्या है खबर?

नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म 'औरों में कहां दम था' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी देखने को मिलेगी। दोनों ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है। अब 'औरों में कहां दम था' का नया गाना 'जहां से चले थे' रिलीज हो गया है, जिसमें अजय-तब्बू की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

जहां से चले थे

मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं बोल

'औरों में कहां दम था' के गाने 'जहां से चले थे' को सुनिधि चौहान और जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अजय-तब्बू के साथ जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। 'औरों में कहां दम था' 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना 'द साबरमती रिपोर्ट' से होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट