'शैतान' की सफलता के बीच अजय देवगन के हाथ लगी एक और हॉरर फिल्म
अभिनेता अजय देवगन को इन दिनों आर माधवन और ज्योतिका के साथ फिल्म 'शैतान' में देखा जा रहा है। विकास बहल के निर्देशन में बनी हॉरर और सस्पेंस से भरपूर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से खूब नोट छाप रही है। यह भारत में अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली हॉरर फिल्म बन गई है। अब 'शैतान' की अपार सफलता के बीच अजय के खाते से एक और हॉरर फिल्म जुड़ गई है।
अजय ने 'शैतान' और 'मैदान' के लेखकों से मिलाया हाथ
पीपिंग मून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक हॉरर फिल्म के लिए अजय ने एक बार फिर 'शैतान' के लेखक आमिल कीयान खान के साथ हाथ मिलाया है। यह 'शैतान', 'रनवे 34', 'दृश्यम 2' और 'भोला' के बीच अजय और आमिल का पांचवां सहयोग होगा। इस हॉरर फिल्म की कहानी आमिल जाने-माने लेखक सैविन क्वाड्रास के साथ मिलकर लिखने वाले हैं, जो अजय की फिल्म 'मैदान' के लेखक भी हैं। फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया करने वाले हैं।
अजय की झोली में ये फिल्में
'शैतान' और 'मैदान' के अलावा अजय फिल्म 'औरों में कहां दम था' में दिखाई देंगे। इसमें एक बार फिर तब्बू उनकी जोड़ीदार होंगी। 'ए वेडनसडे', 'स्पेशल 26' और 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके नीरज पांडे ने इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा अजय 'सिंघम अगेन' और 'रेड 2' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।