Page Loader
अजय देवगन ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठाया पर्दा 
अजय देवगन ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ajaydevgn)

अजय देवगन ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठाया पर्दा 

Sep 07, 2023
12:19 pm

क्या है खबर?

अजय देवगन ने गुरुवार (7 सितंबर) को अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जो थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर होगी। फिलहाल, फिल्म के शीर्षक का ऐलान अभ नहीं हुआ है। इसका निर्देशन विकास बहल द्वारा किया जा रहा है। अजय फिल्म में आर माधवन और ज्योतिका के साथ अभिनय करते नजर आएंगे। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि गुजराती सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री जानकी बोदीवाला बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

थ्रिलर फिल्म 

अगले साल रिलीज होगी फिल्म 

अजय की यह फिल्म अगले साल 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक कर रहे हैं। अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा एक आधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'चीजें एक अलौकिक मोड़ लेने वाली हैं। विकास बहल द्वारा निर्देशित एक रोमांचक थ्रिलर में मैं, आर माधवन और ज्योतिका की तिकड़ी का गवाह बनूंगा। 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट