
बॉक्स ऑफिस पर कब-कब भिड़े अजय देवगन? शाहरुख खान समेत इन सितारों से हो चुकी टक्कर
क्या है खबर?
अभिनेता अजय देवगन इन दिनों फिल्म 'रेड 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जाे बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है, जबकि सिनेमाघरों में अभी अक्षय कुमार से लेकर संजय दत्त और साउथ के सितारों की फिल्में भी लगी हैं, लेकिन बॉलीवुड के 'सिंघम' ने सारी फिल्मों को धूल चटा दी है।
हालांकि, यह पहला मौका नहीं, जब अजय बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सितारों से भिड़े हों।
आइए जानें उनकी फिल्मों की कब-कब हुई बॉक्स ऑफिस पर टक्कर।
#1
'सिंघम अगेन'-'भूल भुलैया 3'
पिछले साल अजय की फिल्म 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को सिनेमाघरों में आई, वहीं कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' ने भी इसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी थी।
350 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'सिंघम अगेन' जहां भारत में महज 268 करोड़ रुपये कमा पाई थी, वहीं कार्तिक की 'भूल भुलैया 3' लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से बनी और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 283 करोड़ रुपये कमाए थे।
#2 और #3
'मैदान-'बड़े मियां छोटे मियां' और 'राम सेतु'-'थैंक गॉड'
पिछले साल जहां अजय 10 अप्रैल को फिल्म 'मैदान' लाए, वहीं 11 अप्रैल को अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' ने सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया। 'मैदान' को दर्शकाें और समीक्षकों से प्यार मिला, वहीं 'बड़े मियां छोटे मियां' को दर्शकों ने साफ नकार दिया। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्में फ्लॉप हो गईं।
इससे पहले अक्टूबर, 2022 में अजय फिल्म 'थैंक गॉड' लाए थे और अक्षय 'राम सेतु'। दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ था।
#4 और #5
'गोलमाल 3'-'एक्शन रिप्ले' और 'ऑल द बेस्ट'-'ब्लू'
नवंबर, 2010 में अजय 'गोलमाल 3' तो अक्षय कुमार 'एक्शन रिप्ले' लेकर आए थे। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'गोलमाल 3' ने बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ रुपये कमाए थे। उधर 'एक्शन रीप्ले' का बजट 60 करोड़ रुपये था और इसने दुनियाभर में सिर्फ 48 करोड़ रुपये कमाए थे।
इससे पहले अक्टूबर 2009 में अजय 'गोलमाल 3' लेकर आए, जो सुपरहिट वहीं, 80 करोड़ के बजट वाली अक्षय की 'ब्लू' दुनियाभर में महज 60 करोड़ कमा पाई।
#6 और #7
'सन ऑफ सरदार'-'जब तक है जान' और 'शिवाय'-'ऐ दिल है मुश्किल'
नवंबर, 2012 में अजय की 'सन ऑफ सरदार' का मुकाबला शाहरुख खान की 'जब तक है जान' से हुआ था। 40 करोड़ के बजट में बनी 'सन ऑफ सरदार' ने 105 करोड़ कमाए थे। उधर 'जब तक है जान' का बजट 78 करोड़ था, जिसने 120 करोड़ रुपये बटोरे थे।
अक्टबूर, 2016 में अजय की फिल्म 'शिवाय', रणबीर कपूर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के साथ टकराई थी। इस टकराव में 'ऐ दिल है मुश्किल' ने बाजी मारी थी।
जानकारी
'तान्हाजी'- 'छपाक' और 'बादशाहो'-'शुभ मंगल सावधान'
साल 2020 में अजय की 'तान्हाजी' और दीपिका पादुकोण की 'छपाक' में टक्कर हुई थी। इस टकराव में 'छपाक' पिछड़ गई थी। उधर 2017 में अजय की 'बादशाहो' और आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल सावधान' के बीच हुई टक्कर में अजय पीछे रह गए थे।