'शैतान' का दमदार टीजर जारी, आमने-सामने दिखे अजय देवगन और आर माधवन
अजय देवगन 2024 को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं। इस साल उनकी 5 फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों का रुख करेगी, जिनमें एक नाम अभिनेता की आगामी फिल्म 'शैतान' का शामिल है। इस फिल्म में अजय की भिड़ंत अभिनेता आर माधवन से होगी। यह अजय और माधवन की साथ में पहली फिल्म है। अब 'शैतान' का टीजर सामने आ गया है, जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।
8 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
टीजर में अजय और माधवन की उम्दा अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म में साउथ की जानी-मानी अदाकारा ज्योतिका भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अजय ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'वो पूछेगा तुमसे... एक खेल है, खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना।' 'शैतान' 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म के निर्देशन की कमान विकास बहल ने संभाली है। इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।