
'मां' से पहले अजय देवगन ने इन फिल्मों पर लगाया दांव, एक ने कमाए 350 करोड़
क्या है खबर?
अजय देवगन ने अपने लंबे फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में एक्टिंग की, वहीं कई ऐसी फिल्में हैं, जिनमें अभिनय के साथ-साथ उन्होंने प्रोडक्शन का काम भी संभाला।
पत्नी काजोल की अगली फिल्म 'मां' भी अजय ने ही बनाई है।
इससे पहले भी वह अपने होम प्रोडक्शन की कई फिल्मों में काजोल के साथ दिख चुके हैं।
आइए जानें अब तक अजय ने किन-किन फिल्मों का निर्माण किया और उनका बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा।
#1 और #2
'हिन्दुस्तान की कसम' और 'दिल क्या करे'
अजय ने साल 1999 में आई फिल्म 'हिन्दुस्तान की कसम' से प्रोडक्शन जगत में आगाज किया था। इसमें मनीषा कोइराला और अमिताभ बच्चन भी थे।
अजय के पिता वीरू देवगन इसके निर्देशक थे। 13 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 25 करोड़ रुपये से कमाए थे।
उधर उसी साल अजय फिल्म 'दिल क्या करे' लेकर आए। 9 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 29 करोड़ रुपये कमाए। ये दोनों फिल्में यूट्यूब पर हैं।
#3 और #4
'राजू चाचा' और 'यू मी और हम'
साल 2000 में आई देवगन फिल्म्स के बैनर तले बनी 'राजू चाचा' में अजय के साथ काजोल नजर आई थीं। 25 साल पहले आई उनकी इस फिल्म का बजट 25-30 करोड़ रुपये था और यह महज 20 करोड़ कमा पाई थी।
उधर साल 2008 में अजय ने फिल्म 'यू मी और हम' के प्रोडक्शन का काम संभाला, जिसमें एक बार फिर उनकी जोड़ी अजय के साथ बनी।
25 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 40 करोड़ रुपये कमाए।
#5 और #6
'ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स' और 'बोल बच्चन'
साल 2008 में ही अजय फिल्म 'ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स' लेकर आए। 41 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 61 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म में अजय के साथ संजय दत्त, फरदीन खान और बिपाशा बसु जैसे कलाकार नजर आए थे।
दूसरी ओर साल 2012 में देवगन फिल्म्स के बैनर तले बनी 'बोल बच्चन' भी हिट रही। फिल्म को बनाने में 50 करोड़ का खर्च आया और इसने लगभग 165 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
#7 और #8
'सन ऑफ सरदार' और 'सिंघम रिटर्न्स'
अजय साल 2012 में 'सन ऑफ सरदार' के साथ बड़े पर्दे पर हाजिर हुए और उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। 30 करोड़ रुपये फिल्म का बजट था और इसने करीब 161 करोड़ रुपये कमाए थे।
उधर साल 2014 में आई अजय की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखया। 105 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 220 करोड़ रुपये कमाए।
यह दोनों फिल्में जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती हैं।
धमाका
अजय की 'तान्हाजी' ने किया था कमाल
अजय की 'टोटल धमाल' भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।
साल 2020 में आई उनकी फिल्म 'तान्हाजी' 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई। इसने 361 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये था। जियो हॉटस्टार पर मौजूद इस फिल्म में भी अजय के साथ काजोल थीं।
इसके अलावा 'भुज, 'रनवे 34', 'मैदान', वेल्ले, 'औरों में कहां दम था' और 'वेल्ले' फ्लॉप हो गई थीं। 'भोला' और 'सिंघम अगेन' औसत तो 'शैतान' हिट रही थी।