Page Loader
अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल की रिलीज तारीख का ऐलान
'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल की रिलीज तारीख का ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ajaydevgn)

अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल की रिलीज तारीख का ऐलान

Jan 16, 2025
02:09 pm

क्या है खबर?

काफी समय से अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म 'आजाद' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान अभिषेक कपूर ने संभाली है। यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। आने वाले समय में अजय कई फिल्मों के सीक्वल में नजर आएंगे। 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल भी इन्हीं में से एक है। अब आखिरकार इस फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान हो गया है। आइए बताते हैं यह फिल्म कब रिलीज होगी।

सन ऑफ सरदार 2

मृणाल ठाकुर के साथ बनी है अजय की जोड़ी

'सन ऑफ सरदार 2' को 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग चालू है। विजय कुमार अरोड़ा ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं अजय इस फिल्म के निर्माता हैं। 'सन ऑफ सरदार 2' में अजय की जोड़ी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। बता दें कि 'सन ऑफ सरदार 2' साल 2012 में आई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट