Page Loader
बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' का हाल-बेहल, जानिए अब तक का कारोबार
बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' का हाल-बेहल (तस्वीर: एक्स/@ajaydevgn)

बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' का हाल-बेहल, जानिए अब तक का कारोबार

Nov 22, 2024
10:35 am

क्या है खबर?

इन दिनों सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' के साथ ही अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम 3' भी लगी हुई है। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह था, लेकिन यह पर्दे पर आई तो सारा शोर बंद हो गया और बॉक्स ऑफिस पर भी यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब 'सिंघम अगेन' की कमाई के 21वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।

कारोबार

'सिंघम अगेन' ने 21वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' ने अपनी रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 236.15 करोड़ रुपये हो गया है। 'सिंघम अगेन' का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। इसमें करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों ने भी अभिनय किया है। इसके अलावा फिल्म के अंत में सलमान खान और अक्षय कुमार का कैमियो भी है।

अजय

इन फिल्मों में नजर आएंगे अब अजय 

अजय की फिल्म 'नाम' को आज (22 नवंबर) सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इसके निर्देशन की कमान अनीस बज्मी ने संभाली है। इसके बाद अजय फिल्म 'आजाद' में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। यह अजय के भांजे अमन देवगन की भी पहली फिल्म होगी। अजय के पास 'रेड 2', 'दे दे प्यार दे 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी फिल्में भी हैं।