Page Loader
'रेड 2' की रिलीज तारीख फिर बदली, अजय देवगन ने बताया कब पर्दे पर आएगी फिल्म
अजय देवगन ने किया 'रेड 2' की नई रिलीज तारीख का ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ajaydevgn)

'रेड 2' की रिलीज तारीख फिर बदली, अजय देवगन ने बताया कब पर्दे पर आएगी फिल्म

Dec 03, 2024
06:58 pm

क्या है खबर?

अजय देवगन कई फिल्मों के सीक्वल में नजर आएंगे। 'रेड' का सीक्वल 'रेड 2' भी इन्हीं में से एक है। इस फिल्म की रिलीज कई बार बदली जा चुकी है। पहले यह इसी साल 15 नवंबर को पर्दे पर आने वाली थी, लेकिन फिर इसे अगले साल तक टाल दिया गया और निर्माताओं ने घोषणा कर दी कि फिल्म अगले साल 21 फरवरी को रिलीज होगी। अब अजय ने अपनी इस फिल्म की नई रिलीज तारीख का ऐलान किया है।

ऐलान

अब अगले साल मई में रिलीज होगी फिल्म

अजय ने फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'IRS अमय पटनायक का अगला मिशन मई 2025 से शुरू। 'रेड 2', 1 मई 2025 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।' इस पर जहां अजय के एक प्रशंसक ने लिखा, 'भाई पर्दे पर फिल्म आएगी भी या नहीं, या बस घोषणा ही करते रहेंगे। इंतजार बढ़ता जा रहा है।' एक ने लिखा, 'भैया कृपया करके अब वाली फाइनल ही रखना। फिर आगे मत बढ़ा देना।'

ट्विटर पोस्ट

अजय देवगन का पोस्ट

पिछली फिल्म

'रेड' की कहानी और कमाई

'रेड' के पहले भाग में 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह के घर पर पड़े IT विभाग की छापेमारी की सच्ची कहानी दिखाई गई थी। 40 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने 153 करोड़ रुपये कमाए थे। नेटफ्लिक्स पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। 'रेड 2' में वाणी कपूर नजर आएंगी। वह फिल्म में अजय की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी। रेड में यह भूमिका अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने निभाई थी।