
अजय देवगन की फिल्म 'नाम' का पहला गाना 'इश्क दा' जारी, सुनिधि चौहान ने लगाए सुर
क्या है खबर?
अजय देवगन इन दिनों फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आ रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर उनकी यह फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है।
'सिंघम अगेन' के सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले ही अजय ने अपनी नई फिल्म 'नाम' का ऐलान किया था, जिसके निर्देशन की कमान अनीस बज्मी ने संभाली है।
अब 'नाम' का पहला गाना 'इश्क दा' रिलीज हो गया है, जिसे सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है। इस गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है।
नाम
22 नवंबर को रिलीज हो रही फिल्म
'नाम' एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक व्यक्ति अपनी याददाश्त खो देता है और अपनी पहचान खोजने के लिए यात्रा पर निकल पड़ता है।
भूमिका चावला और राजपाल यादव जैसे सितारे भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।
'प्यार तो होना ही था', 'दीवानगी' और 'हलचल' के बाद अनीस और अजय के बीच 'नाम' चौथा सहयोग है।
यह फिल्म 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Let the beats of #IshqDa awaken the fire within 🔥❤️🔥#IshqDa song out now!https://t.co/sICqP6pYyP
— T-Series (@TSeries) November 19, 2024
Sung by: Sunidhi Chauhan
Lyrics by: Sameer
Composed by: Himesh Reshammiya #Naam releasing in cinemas on 22nd Nov
Directed by: Anees Bazmee
Produced by: Anil Roöngta
Roöngta… pic.twitter.com/lXWEoxkSBK